160 लोगों को पुनर्वासित करने के साथ 10 हजार रूपये की सहायता राशि दी गई
आसनसोल । शनिवार को राज्य के कानून, विधि व लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक की अध्यक्षता में 160 लोगों को पुनर्वासित करने के साथ 10 हजार रूपये की सहायता राशि दी गई। आसनसोल के एडीडीए सभागार में श्रीपुर के छातिमडांगा स्थित 155 भूधंसान प्रभावित लोगों को नए मकान के कागजात और चाभी सौंपे गए। बैठक को संबोधित करते मंत्री मलय घटक ने कहा कि यह धंसान प्रभावित इलाका है, जिसे ध्यान में रखते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुनर्वास की योजना बनाई थी। उनकी योजना के तहत मुख्यमंत्री के हाथों पहले ही 5 विस्थापितों को पुनर्वास के तहत आवास सौपे गए थे। बाकि 155 लोगों में से 20 को पुनर्वास योजना के तहत घर दिया गया, बाकियों को एक शिविर के माध्यम से दिया जायेगा। इसके साथ ही प्रत्येक को दस हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। इस मौके पर एडीडीए चेयरमेन सह रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, जिला शासक एस अरुण कुमार, आसनसोल-दुर्गापूर पुलिस आयुक्त एन सुधीर कुमार, जिला परिषद की अध्यक्ष सुभद्रा बाउरी, जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह और ईसीएल अधिकारी मौजूद थे।