कोरोना के नए स्वरुप को देखते हुए उच्च माध्यमिक बोर्ड का बड़ा फैसला
कोलकाता । ओमीक्रोन के लिए अनिवार्य हाई स्कूल टेस्ट? कोरोना की नई प्रजाति को लेकर बदला फैसला? उच्चमाध्यमिक में अब एक टेस्ट को अनिवार्य किया गया है। प्रत्येक विषय में 50 अंकों के साथ लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा 31 दिसंबर तक पूरी करनी होगी। उच्च माध्यमिक बोर्ड ने अपनी पुरानी स्थिति को बदलने का फैसला लिया है। बोर्ड ने संकेत दिए हैं कि ‘यदि किसी कारणवश उच्च माध्यमिक की परीक्षा नहीं हो पाती है तो टेस्ट के नंबरों के आधार पर ही मूल्यांकन किया जाएगा