सुरेन जालान ने किसान आंदोलन पर कैप्टन अमरिंदर सिंह की पहल का किया स्वागत
आसनसोल । बीते एक साल से चल रहे किसान आंदोलन को लेकर आसनसोल के विशिष्ट सामजसेवी सह व्यवसायी सुरेन जालान काफी मुखर रहें हैं। इसी क्रम में सुरेन जालान ने कहा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की मध्यस्थता से किसान भाइयों को समझाने की उनकी पहल कारगार होती दिख रही है। हमारे देश के विकास के रास्ते में जो किसान नेता तथा कुछ विपक्षी दल के चुनाव को ध्यान में रखते हुए किसान हित की बात को न सोच कर केवल उनकी राजनीति की दुकानदारी के लिए किसान बिल वापसी के बाद भी अड़े रहना चाहते है। इनको पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह तथा अधिकतर किसान संगठनों द्वारा एक तगड़ी शिकस्त मिली है। इसके लिए उन्होंने हृदय से पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को धन्यवाद दिया। सुरेन जालान ने कहा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की नीति का सीमावर्ती राज्य पंजाब जो कि उग्रवाद से भी ग्रसित रहा है उसको समर्थन दिया है। उन्होंने पंजाब की अराजकता पर नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा लगातार बढ़ावा देने पर अपनी चिंता जाहिर की है। किन्तु देश की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री का पद भी त्याग दिया और साथ ही साथ परिवारवादी कांग्रेस से भी अपनी प्राथमिक सदस्यता खत्म कर दी। देशहित की बात सोच अपनी एक अलग पार्टी गठन कर ली। उन्होंने इसे सिक्ख भाईयों का सम्मान करार दिया।