दुर्गापुर में कांग्रेस की ओर से हुआ एड्स जागरुकता कार्यक्रम
दुर्गापुर । अंतरराष्ट्रीय एड्स दिवस के अवसर पर हर साल की तरह इस वर्ष भी दुर्गापुर के यौन पल्ली में दुर्बार द्वारा रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दुर्बार बोर्ड के सदस्य कांग्रेस के प्रदेश नेता एवं प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता तरुण राय, दुर्बार के अध्यक्ष रायना बीबी, दुर्बार के सदस्य ज्योत्सना बसु सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में तरुण राय ने कहा कि कार्यक्रम में यौन जागरूकता के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है, भारत को इस जानलेवा बीमारी से बचाने के लिए एड्स पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना जरूरी है ।