आसनसोल नगर निगम के 95 नंबर वार्ड में हुई बंग जननी वाहिनी की कर्मी सभा
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 95 नंबर वार्ड में आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र बंग जननी वाहिनी की तरफ से एक कर्मी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस संदर्भ में पश्चिम बर्दवान जिला बंग जननी वाहिनी के कार्यकारी अध्यक्ष सीके रेशमा रामकृष्णन ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रेरणा से और बंग जननी वाहिनी की प्रदेश अध्यक्षा और सांसद माला राय तथा राज्य के कानून और लोक निर्माण मंत्री मलय घटक के मार्गदर्शन से इस कर्मी सम्मेलन का आयोजन किया गया। बंग जननी वाहिनी की लगातार यही कोशिश रही है कि कैसे समाज के दबे कुचले वर्ग की महिलाओं का उत्थान किया जा सके। बंग जननी वाहिनी की तृणमूल कांग्रेस की सदस्यायें हमेशा से महिलाओं की हौसला अफजाई करने की कोशिश करती हैं। जिससे वह अपने अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ बन सके। इस कर्मी सम्मेलन में बंग जननी वाहिनी के जिला अध्यक्ष अल्पना बनर्जी, पूर्व पार्षद भरत दास, वार्ड अध्यक्ष मलय ब्लीथ, बंग जननी वाहिनी की कार्यकारी अध्यक्ष रीना मुखर्जी, महासचिव कमल सिंह, उपाध्यक्ष संगीता हेला, आसनसोल दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष गोपा विश्वास, बोरो अध्यक्ष खुशबु रियाज और पंपा माजी, वार्ड 95 अध्यक्ष जयश्री बीथ सहित बंग जननी वाहिनी की तमाम सदस्यायें उपस्थित थी।