आसनसोल में फिर हुआ ऑटो-टोटो के बीच संघर्ष एक ऑटो चालक घायल
आसनसोल । आसनसोल में बीते कुछ महीनों से ऑटो-टोटो चालकों के बीच लगातार मारपीट की घटनाएं सामने आ रही है। आसनसोल नगर निगम के समक्ष टोटो चालकों और आटो चालकों के बीच स्टैंड को लेकर संघर्ष हुआ। मो. नौशाद नामक एक ऑटो चालक ने आरोप लगाया कि एक टोटो चालक नगर निगम के पास बने ऑटो स्टैंड से यात्रियों को अपनी टोटो में बिठाने का प्रयास कर रहे थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनपर हमला किया गया। उन्होंने बताया कि एक हफ्ते पहले भी उनपर हमला किया गया था। आज की घटना के बाद इस स्टैंड पर खड़े अन्य ऑटो चालक काफी नाराज हो गए। मामले की जानकारी पाकर आईएनटीटीयूसी श्रमिक नेता राजू अहलूवालिया मौके पर पंहुच गए और ऑटो चालकों को समझा बुझाकर शांत किया। पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई। दक्षिण थाना के पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुचे और उन्होंने घायल मो. नौशाद को तुरंत अस्पताल भेजने का प्रबंध किया। इस संदर्भ में राजु अहलूवालिया ने कहा कि निगम क्षेत्र में 46 ऐसे टोटो शोरुम हैं जिनके पास वैध ट्रेड लाइसेंस नहीं है। लेकिन परिवहन दफ्तर का इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं है। उन्होंने फौरन इन शोरुम मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सोमवार आरटीओ दफ्तर के सामने शहर के सभी ऑटो को लेकर धरना दिया जाएगा और जबतक इस समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं निकलता ऑटो का परिचालन ठप रहेगा।