56 नंबर वार्ड अन्तर्गत रास्ते की हालत जर्जर तकरीबन रोज हो रहे हादसे
बर्नपुर । 5 साल से भी ज्यादा समय से आसनसोल नगर निगम 56 नंबर वार्ड अंतर्गत चित्रा मोड़ से आठ नंबर बस्ती होते हुए मिठानी तक विस्तृत राधानगर रोड की हालत बेहद खराब है स्थानीय सूत्रों के अनुसार करीब 29 हजार लोग इस पांच किलोमीटर लंबे रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। दिनभर यहां वाहनों का यातायात होता है। इसके साथ ही
आसनसोल सिटी बस स्टैंड से चित्रा और मिठानी होते हुए डिसेरगढ़ तक यात्रियों से भरी मिनीबसों का परिचालन भी इसी रास्ते पर होता है। स्थानीय निवासी मणिदीपा भौमिक ने कहा कि रास्ते के इस जर्जर
अवस्था के कारण तकरीबन रोज कोई न कोई हादसा हो रहा है। जब हमने मौके पर पंहुचकर सूरते हाल का जायजा लिया तो देखा कि कई जगहों पर रास्ते पर से पीच उखड़ गया है। वहीं रेलवे फाटक की सबसे ज्यादा बदहाल अवस्था है। इस संदर्भ में आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि इस सड़क की जांच कर जरुरी कदम उठाए जाएंगे।