वरिष्ठ डाक अधीक्षक ने किया संवाददाता सम्मेलन डाक मेले के आयोजन की दी जानकारी
आसनसोल । आसनसोल जीटी रोड स्थित मुख्य डाकघर में वरिष्ठ डाक अधीक्षक सैयद फ्राज अहमद नबी ने संवाददाता सम्मेलन किया। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों को कई अहम जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि आने वाले 15 दिसंबर को बर्नपुर के भारती भवन में पोस्टल विभाग की तरफ से एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा जहां लोगों को पोस्ट ऑफिस की सभी सेवाएं एक दिन के अंदर मुहैया कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस शिविर को लगाने का मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक डाक विभाग की सेवाएं पंहुचे। उन्होंने बताया कि एक दिन किसी भी डाकघर में ज्यादा संख्या में लोगों को सेवाएं देना संभव नहीं होता। यही वजह है कि इस शिविर का आयोजन किया गया है जहां कोशिश रहेगी की कम से कम एक हजार से भी ज्यादा ग्राहकों को पोस्ट आफिस की योजनाओं का लाभ पंहुचाया जा सके। इसके उपरांत उन्होंने आसनसोल मुख्य डाकघर के अन्तर्गत आने वाले सभी डाकघरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि उनको इस पद पर आए अभी एक ही महीना हुआ है। वह सभी चीजों की जानकारी ले रहें हैं और जल्द से जल्द इन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि सभी पोस्ट ऑफिस समय से खुले और ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ सेवा दी जा सके।