नोनिया कोरा पाड़ा में बहुत जल्द स्कूल और ब्रिज बनाया जाएगा – विष्णुदेव नोनिया
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला परिषद सदस्य विष्णुदेव नोनिया के नेतृत्व में मंगलवार आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के 14 नंबर वार्ड नोनिया कोरा पाड़ा के लोगों को खाद्य सामग्री दी गई। इस मौके पर विष्णुदेव नोनिया ने कहा कि बीते 30 सितंबर को आसनसोल में आयी चक्रवाती तूफान एवं बारिश से इलाके के 35 परिवार के लोग बेघर हो गए थे। जिसकी सूचना बीते कुछ दिन पहले उन्हें मिली थी जिसके बाद वह उस ग्राम में गए और लोगों का हाल-चाल लिए थे। उन्हें आश्वासन दिया था
कि जल्द ही उन लोगों की सहायता की जाएगी। वह मंत्री मलय घटक के संदेश वाहक के रूप में आए हैं। उन्होंने बताया कि मलय घटक ने जब इस गांव के बारे में सुना तो उन्होंने फौरन इस गांव के लोगों को राहत पंहुचाने के लिए पहले राशन, त्रिपाल और 15 हजार रुपये की सहायता राशि भेजवाये थे। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि मलय घटक ने उक्त गांव
में एक ब्रीज और स्कूल के निर्माण का भी आश्वासन दिया है। विष्णुदेव नोनिया ने कहा कि मलय घटक ने उनके जरिये गांव के लोगों को संदेश दिया है कि वह किसी भी चीज की चिंता न करें वह हमेशा उनके साथ है।
उन्होंने गांव के लोगों को मलय घटक के साथ संपर्क में रहने की सलाह दी। इस मौके पर काजोड़ा ग्राम पंचायत सदस्य बिजय अधिकारी, सुधांशु कोड़ा, कालोसोना, उमेश कोड़ा, अरुण कोड़ा, दयामय कोड़ा, रमेश कोड़ा आदि उपस्थित थे।