अंडाल ट्रैफिक गार्ड प्रभारी ने वाहन चालकों के साथ की बैठक
अंडाल । अंडाल मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर वाहन चालकों के साथ अंडाल ट्रैफिक गार्ड के प्रभारी चिन्मय मंडल ने एक बैठक कर उनको ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। इसके साथ ही चिन्मय मंडल ने चालकों से निवेदन किया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर वाहनों की पार्किंग न करें क्योंकि इससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। उन्होंने इन लोगों से राष्ट्रीय राजमार्ग 2 के किनारे होटलों के पास वाहनों की पार्किंग करने और वाहन चलाते समय नींद आने पर गाड़ी को पार्क करने की सलाह दी वरना बड़ी दुर्घटना घट सकती है। शिल्पांचल की सड़को को सुरक्षित करने के लिए आज वाहन चालकों के बीच लीफलेट बांटा गया। सेफ ड्राइव सेव लाइफ के तहत लोगों को और वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है कि ताकि सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सके। इस मौके पर सिविक वालेंटियर देवाशीष सरकार, रंजीत घोष, सुपर्णा दास सहित अन्य मौजूद थे।