सिमुलतला स्टेशन का राजभाषा विषयक निरीक्षण और हिंदी कार्यशाला का आयोजन
आसनसोल । राजभाषा अधिकारी डाॅ.मधुसूदन दत्त द्वारा सिमुलतला स्टेशन का राजभाषा विषयक निरीक्षण किया गया। इस दौरान बुकिंग -आरक्षण कार्यालय,रेल सुरक्षा बल पोस्ट,स्टेशन प्रबंधक कार्यालय,पीए कार्यालय आदि का निरीक्षण किया गया। रेल सुरक्षा बल, स्टेशन मास्टर ड्यूटीरत अन्य कार्मिकों और स्टेशन प्रबंधक साथ मिलकर उन्हें राजभाषा विषयक नियमों/अधिनियम आदि विषयों पर चर्चा की गयी। इस संक्षिप्त हिंदी कार्यशाला के आयोजन पर कार्मिकों ने हर्ष व्यक्त किया और अनुरोध किया कि इस प्रकार का उपयोगी कार्यक्रम नियमित अंतराल पर स्टेशनों पर आयोजित किए जाएँ ताकि फील्ड के कार्मिकों को भी इसका लाभ मिल सके। राजभाषा विषयक निरीक्षण के क्रम में राजभाषा अधिकारी डाॅ.मधुसूदन दत्त ने स्टेशन प्रबंधक शंकर शैलेश द्वारा हिंदी में निपटाए गये कार्यों को देखकर काफी खुशी जाहिर की। इसके अतिरिक्त रेल सुरक्षा बल प्रभारी गुर्जर द्वारा हिंदी में रिपोर्ट दर्ज किया जाता है। सिमुलतला में राजभाषा के प्रति इस प्रकार के प्रेरक वातावरण को देखकर राजभाषा अधिकारी श्री दत्त ने कार्मिकों का उत्साहवर्धन किया। इस निरीक्षण -सह-कार्यशाला-आयोजन में पुरुषोत्तम कुमार गुप्ता/वरिष्ठ अनुवादक ने सहयोग किया।