भाजपा की तरफ से आसनसोल के कोर्ट मोड़ से निकाली गई प्रभात फेरी
आसनसोल । भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य कृष्णेंदु मुखर्जी के नेतृत्व में शुक्रवार की सुबह आसनसोल के कोर्ट मोड़ से प्रभात फेरी निकाली गई। इस मौके पर आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडलों के अधिकारी तथा भाजपा समर्थक उपस्थित थे। इस मौके पर कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा कि शुक्रवार से तीन दिनों तक इस तरह के कई कार्यक्रम किए जाएंगे। दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में जो फ्रेट कारिडोर की शुरुआत की है। उसी खुशी में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि कल रवीन्द्र नगर शिव मंदिर में एक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और 13 तारीख को आसनसोल विलेज में स्थित बड़े शिव मंदिर में एक बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में इस तरह के कार्यक्रम किए जा रहे है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीडीएस जनरल विपिन रावत की हादसे में मौत हो गयी। उनके और उनके साथ देश के और जो 11 वीर सपूतों की मौत हुई थी उनके प्रति श्रद्धांजलि देने के लिए मंडल तीन के पार्टी कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज शाम को भाजपा जिला कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन किया जाएगा। उन्होंने सभी से भाजपा के इन तीन दिनों के कार्यक्रम में हिस्सा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को सनातन धर्म की धरोहर की रक्षा करने की जिम्मेदारी लेनी होगी। इस मौके पर भाजपा नेता दिलीप दे, पूर्व पार्षद भृगु ठाकुर, बापी साहा, सम्पा राय, सुरजीत हाजरा, राम अधिकारी सहित तमाम स्थानीय भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।