उषाग्राम दुर्गा मंदिर परिसर में लगाया गया निःशुल्क होमियोपैथिक जांच शिविर
आसनसोल । आसनसोल के उषाग्राम स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में मदनलाल रामभगत मित्तल सेवा ट्रस्ट की ओर से नि:शुल्क होमियोपैथिक शिविर का आयोजन किया गया। इस संदर्भ में ट्रस्ट के अजय मित्तल ने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार को उषाग्राम के दुर्गा मंदिर प्रांगण में होमियोपैथी शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यहां विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा न सिर्फ मुफ्त जांच की जाएगी बल्कि उनको मुफ्त दवाएं भी दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार को लगने वाले इन शिविरों में समाज के उन जरुरतमंदों तक मदद पंहुचाने की कोशिश की जाएगी जिनके लिए चिकित्सकों से अपना इलाज करवाना संभव नहीं होता। अजय मित्तल ने आगे कहा कि उनके ट्रस्ट द्वारा इससे पहले भी इस तरह के समाज सेवा मूलक कार्य किए जाते है। आज की इस शिविर के दौरान राष्ट्रीय होमियोपैथिक संस्थान कोलकाता डॉ. सोमित हाजरा ने मरीजों का चिकित्सा किया। मौके पर अरुण शर्मा, जगदीश शर्मा, अमित मित्तल, मन्नालाल पुरोहित, नवीन मित्तल आदि उपस्थित थे। इस शिविर में आकर मुफ्त चिकित्सकीय सेवा और दवा पाकर इलाके के सभी जरुरतमंदों ने ट्रस्ट के सदस्यों को धन्यवाद दिया।