अंडाल ब्लॉक में हुआ हैंडीक्राफ्ट रुरल हाट मेले का उद्घाटन
अंडाल । पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस अरुण प्रसाद और अड्डा के चेयरमैन सह रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने शनिवार को अंडाल ब्लॉक के भादुर गांव में बने कर्मतीर्थ हाट मैदान में हैंडीक्राफ्ट रुरल हाट मेले का उदघाटन किया। यह मेला आगामी तीन दिनों तक चलेगा। कार्यक्रम के दौरान जिला शासक एस अरुण प्रसाद ने कहा कि छोटे व्यवसाइयों को एक प्लेटफार्म देने के लिए सरकार द्वारा यह कार्य किया गया। यहां लोगों द्वारा अपने हाथों से तैयार किये सामानों की बिक्री की जाएगी। उन्होंने लोगों से यहां आकर खरीदारी करने और इनको बढ़ावा देने की अपील की। वहीं तापस बनर्जी ने कहा कि आज से शुरू हुआ कर्मतीर्थ मेला लगातार तीन दिनों तक चलेगा। उसके बाद हर हफ्ते शानिवार ओर रविवार को मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मेले में कुल 59 स्टॉल लगाए गए हैं। उन्होने कहा की यहां घर का सारा समान मिल जाएगा और आगे चल कर और भी दुकानों को खोलने की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान कार्यक्रम के संचालक बीडीओ सुदीप्ता विश्वास, दुर्गापुर महकमा शासक शेखर चौधरी, एचडीएफसी बैंक के क्लस्टर हेड सुमित दास, अंडाल थाना प्रभारी सांतुनु अधिकारी, अंडाल ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष व जिला परिषद सदस्य कालू बरन मंडल, महिला तृणमूल जिला अध्यक्ष मिनती हाज़रा, युवा तृणमूल जिला अध्यक्ष कौसिक मंडल, कंचन मित्रा, अंडाल पंचायत समिती सभापति लखी टुडू सहित अन्य मौजूद थे।