काली पहाड़ी इलाके में भू धंसान से लोगों में दहशत
आसनसोल । शिल्पांचल और भूधंसान जैसे एक दूसरे के पूरक बन गए है। शिल्पांचल के कई हिस्सों से आए दिन भू धंसान की खबरें आती रहती है। इनमें से कुछ इलाके ज्यादा धंसान प्रभावित है। ऐसा ही एक क्षेत्र है आसनसोल के छातापाथर कुर्सियां डांगा इलाका में शनिवार भू धंसान की घटना घटी जिससे इलाके में दहशत का माहौल पसर गया। तकरीबन 10 से 12 फीट गहरा गढ़ा बन गया। आपको बता दें यहां कुछ दिनों पहले भी धंसान की एक घटना में 10 12 घरों को नुकसान पहुंचा था। आज की घटना में भले कोई नुकसान न हुआ हो लेकिन इस घटना से फिर से इलाके में दहशत फैल गई। इससे पहले जब भू धंसान की घटना घटी थी। ईसीएल द्वारा बालू भराई का काम किया गया था। आज भी भू धंसान की जानकारी मिलते ही बालू और मिट्टी भराई का काम शुरू कर दिया गया है। हालांकि लोगों का कहना है यहां जो ओसीपी है उसमें जब ब्लास्टिंग की जाती है। उनके घर हिलने लगते हैं जिससे उनके मन में किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका हावी हो जाती है।