Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

बीबी कॉलेज में भर्ती के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाला के साथ बीबी कॉलेज और छात्र यूनियन से कोई लेना देना नहीं


आसनसोल । आसनसोल उषाग्राम स्थित बीबी कॉलेज परिसर में तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद की ओर पत्रकारों को संबोधित करते हुए अभिनव मुखर्जी और शिलादित्य राय ने कहा कि बीबी कॉलेज में फर्जी भर्ती को लेकर भाजपा के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और माकपा के छात्र संगठन एसएफआई पर जमकर निशाना साधा। इनका कहना था कि बीबी कॉलेज में जिस विशाल पांडेय का नाम आया था। वह बंगाल में किसी भी कॉलेज का छात्र नहीं हैं। उन्होंने बताया कि एसएफआई द्वारा छात्रों को बरगलाने के लिए इस तरह का दुष्प्चार किया जा रहा है। इनका कहना था कि टीएमसीपी का सदस्य होने के लिए बंगाल में किसी कालेज का विद्यार्थी होना जरुरी है। लेकिन विशाल पांडेय किसी भी कालेज का छात्र नहीं है। उसने बिहार के किसी कालेज से पढ़ाई की थी । इन्होने बताया कि विशाल पांडेय के साथ टीएमसीपी का कोई लेना-देना नहीं है। टीएमसीपी ने ही इसके खिलाफ सबसे पहले थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। दोनों छात्र संगठन टीएमसीपी को बदनाम कर रही है। राज्य के किसी भी कॉलेज में भर्ती ऑनलाइन हो रही है। उसके बाद विद्यार्थियों के वेरिफिकेशन के लिए कॉलेज में बुलाया जाता है। जिन विद्यार्थियों के साथ फर्जीवाड़े हुए थे। वह लोग वेरिफिकेशन के दिन भी नहीं आये थे। उस दिन भी कॉलेज में भर्ती लिया जा रहा था। पत्रकार सम्मेलन के मौके पर छात्र यूनियन के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *