निगम चुनाव में अमरनाथ चटर्जी को मेयर प्रोजेक्ट कर तृणमूल निकाय चुनाव लड़ेगी तो 10 सीट से ज्यादा नहीं मिलेगी – जितेंद्र तिवारी
आसनसोल । आसनसोल के पूर्व मेयर और भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी ने नगर निगम के वर्तमान बोर्ड पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते एक वर्ष में एक भी विकास कार्य नहीं किया है। उन्होंने बीते बोर्ड में जितने विकास कार्य किये थे। जिसका वह उदघाटन नहीं कर सके थे। वर्तमान बोर्ड सिर्फ उसी का उदघाटन किया है। इसके साथ साथ उनके द्वारा किये गए उदघाटन कार्य के फलक से उनके नाम को मिटाने का कार्य किया है। फलक से नाम मिटा देने से जनता के मन से उनका नाम नहीं मिटा सकती है। जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि आज ही के दिन 2020 में उन्होंने प्रशासक पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने कहा कि उनके पद छोड़ने के बाद हर जगह से उनका नाम मिटाया गया । लेकिन उनके पद छोड़ने के एक साल बाद भी निगम में कोई विकास नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि दावा किया कि पिछले एक साल में एक भी अच्छा काम नहीं हुआ। जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि आसनसोल निगम क्षेत्र में पीने के पानी का काम नहीं किया जा चुका है। चाहे वह कुल्टी प्रोजेक्ट हो, रानीगंज हो या अन्य कहीं पीने के पानी का पूरा काम हुआ। ओवर हेड टंकी बनाने से लेकर पाइप लाइन बिछाने तक का काम पूरा कर दिए थे। सिर्फ उसका उदघाटन करना बाकी था। आज एक वर्ष पूरे होने के बाद भी उसका उदघाटन नहीं हुआ। लोग ठंड के मौसम में पानी के लिए तरस रहे है। घाघरबुढ़ी मंदिर में कम्युनिटि हाल हो या पार्किंग प्लाजा हर एक का काम बंद है। उन्होंने टेंडर को लेकर भी वर्तमान निगम प्रशासन को कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि नि:शुल्क पार्किंग की बात कहना बेवकूफी है।उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ मंत्री करेंगे तो निगम कार्यालय की क्या जरुरत है। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि अगर जामुड़िया, रानीगंज में आपको पता है कि इन इलाकों में सभी होर्डिंग गैर कानूनी है तो उनको हटाया क्यों नही गया ? वहीं उन्होंने कहा कि बांग्ला, हिंदी, उर्दु अकादमी को अनुदान देना बंद कर दिया। शिल्पांचल रत्न का सम्मान देना बंद कर दिया गया। जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि उनके समय काल में निगम की ओर से शिक्षकों को सम्मानित किया जाता था। वह भी बंद कर दिया गया। जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि उनके समय में निगम की ओर से किडनी, कैंसर रोगियों को 25 हजार रुपये दिए जाते थे। लेकिन आज वह भी बंद हैं। टीएमसी के नेता क्या राजा और बाकी सभी प्रजा हैं कि खामोश रहना होगा। उन्होंने दावा किया कि अगर टीएमसी में दम है तो वर्तमान निगम चेयरमैन को आगामी निगम चुनाव में मेयर प्रोजेक्ट कर आगामी निगम चुनाव लड़ती है तो दस सीटें भी नहीं मिलेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि निगम की तरफ से जरूरतमंदों को दिए जाने वाले तिरपाल आदि दिए जाने में भाजपा बहुल इलाकों को वंचित किया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि वर्तमान निगम प्रशासन कहता है कि फुटपाथ से हाकरों को हटा दिया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि टीएमसी नेताओं की हिम्मत नहीं है कि वह लोग हाकरों हटाया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान निगम प्रशासन का कार्य शुन्य है । जितेन्द्र तिवारी ने दावा किया कि अगले निगम चुनाव में टीएमसी किसी के भी नेतृत्व में चुनाव लड़े टीएमसी को 20 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेगी। जितेन्द्र तिवारी ने दावा किया कि टीएमसी के नेता बड़ी बड़ी बातें करते हैं लेकिन अंदर ही अंदर असामाजिक तत्वों के साथ सेटिंग करते हैं। जितेन्द्र तिवारी ने दावा किया कि टीएमसी में उपर से लेकर नीचे तक सभी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं । उन्होंने कहा कि एडीडीए में कोई भी काम बिना रिश्वत के नहीं होता। हाल ही में आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने कहा था कि जितेन्द्र तिवारी के समय में नौ फाइलें गायब है। इसपर जितेन्द्र तिवारी ने दावा किया कि अगर ऐसा होता तो यह बात एक साल पहले क्यों नहीं कहा गया या फिर फाइल के गायब होने को लेकर एफआईआर क्यों नहीं किया गया? उन्होंने कहा कि निगम चलाने के लिए मेहनत करने की जरुरत है। दोपहर में खाना खाकर सोकर निगम नहीं चलती और आने वाले निकाय चुनाव में टीएमसी के नेता गायब हो जाएंगे। पत्रकार सम्मेलन पर भाजपा जिला कन्वेनर शिवराम बर्मन, पूर्व पार्षद आशा शर्मा, मधुमिता चैटर्जी, भृगु ठाकुर, अभिजीत आचार्या, बापी व्हीलर, शिवप्रसाद बर्मन, सुदीप चौधरी, सरिता सरिता सिंह सहित अन्य मौजूद थे।