महावीर स्थान मंदिर के 132वां स्थापना दिवस पर पूजा-अर्चना, विभिन्न सामग्री वितरण व धर्म संवाद का आयोजन
आसनसोल । जीटी रोड स्थित महावीर स्थान मंदिर के 132वां स्थापना दिवस के मौके पर सार्वजनीन दुर्गापूजा महावीर अखाड़ा कमेटी की ओर से सुबह से लेकर रात तक विभिन्न कार्यक्रम की गई। सुबह से मंदिर में पूजा पाठ की गई। उसके बाद मंदिर परिसर में एक रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर में 21 लोगों ने रक्तदान किया। उसके बाद जरूरतमंदों के बीच कंबल, टोपी, मोजा, चप्पल वितरण की गई। मौके पर मुख्य अतिथि राज्य के कानून और लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक के हाथों कंबल वितरण की गई। मंत्री मलय घटक ने समिति के सदस्यों को उनके नेक कार्य के लिए सराहा। उसके बाद मौके पर सुंदरकांड पाठ, महाआरती की जाएगी। वहीं रात्रि के समय धर्म संवाद का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण की गई। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष सोमनाथ गोराई, कार्यकारिणी अध्यक्ष रवींद्र पसारी, सचिव अरविंद साव, कोषाध्यक्ष विवेक वर्णवाल, अंकित खेतान, अरुण शर्मा, विनोद गुप्ता, मनोहरभाई पटेल, अशोक अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, भुनेश भगत, संजय जालान, दीपक भगत, सुरेन्द्र वर्णवाल, विश्वजीत साहा, कुमारजीत साव, राजेश गुप्ता, विशाल जालान , मनीष गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।