माता की जगराता में श्रद्धालुओं ने झुमझुम कर नाचे, चला देर रात तक भक्ति गीत
आसनसोल । उषाग्राम दुर्गा मंदिर परिसर में श्री महावीर स्थान समिति की ओर से माता का जगराता का आयोजन किया गया है। इस मौके पर माता का दरवार को भव्य रूप में सजाया गया था। सबसे पहले मातारानी की पूजा अर्चना की गई। मौके पर मुख्य यजमान शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने पूजा अर्चना कर कुमारियों के पैर धोकर उन्हें भोग का प्रसाद परोसा। वहीं दूसरी ओर आयोजित जगराता में प्रतिभा सिंह, राकेश पांडेय, प्रियंका साव, कुमार सुरजीत अपने भक्ति गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। श्रोता उनके भक्ति गीतों को सुनकर झूम झूमकर नाचे। वहीं राधा कृष्ण के रूप में नृत्य प्रस्तुत की गई। साथ में श्रोता भी झूम उठे। भक्ति गीतों पर समिति के सदस्य भी झूम उठे। कृष्णा प्रसाद ने जगराता का भरपूर आनंद उठाए एवं भी झूम झुमझुम कर नाचे। माता के जगराता के बाद माता की आरती की गई। उसके बाद प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं और भक्तों के बीच प्रसाद के रूप में भोग वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद की अहम भूमिका रही। इस मौके मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव शम्भूनाथ झा, समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, सचिव अजय कुमार सिंह, सुरेन्द्र मेहता, प्रवीन मुगराई, ए के शुक्ला, प्रशांत कुमार सिंह, रमेश अग्रवाल, उदय प्रताप सिंह, विनय सिंह, देवनाथ गिरी, शशिभूषण तिवारी, प.अरुण शास्त्री, अमित वर्मा, जोनी मेहता, केतन सिंह, करण सिंह, शिवम मेहता, राहुल घोष, इशान मेहता सहित अन्य मौजूद थे।