आसनसोल मंडल में ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन – 2.0’
आसनसोल । भारत की 75वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ, ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के स्मरण में पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए रेलवे के भाईचारे को कामयाब रखने हेतु मंगलवार को ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन -2.0’ का आयोजन किया। युवा एवं क्रीडा मंत्रालय, भारत सरकार ने फिट इंडिया मूवमेंट के संरक्षण में ऐसे नवीन पहल की योजना बनाई है। पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल में आयोजित ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन-2.0’ को परमानंद शर्मा, मंडल रेल
प्रबंधक/आसनसोल ने आसनसोल स्टेशन से 17.08.2021 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो मार्ग में रेलवे कालोनियों से गुजरती हुई मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, आसनसोल में समाप्त हुई। शरीर और मस्तिष्क को चुस्त-दुरुस्त रखने के प्रति जागरूकता फैलाने की मंशा से ऐसे दौड़ का आयोजन किया गया जिससे कि कोई अपने पसंदीदा मार्ग से अपने समयानुसार दौड़/चल सके। यहां तक की कोई इस दौड़/चलने के दौरान मार्ग में रुक भी सकता है। मूलतः कोई अपना दौड़ स्वयं दौड़
सकते हैं तथा अपने गति के अनुसार इसे पूरा कर सकते हैं। इस पहल को सफल बनाने हेतु पूर्व रेलवे के सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवार को “फिट इंडिया फ्रीडम रन- 2.0” में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि वह कुछ सहज उपायों से अपने को चुस्त-दुरुस्त रख सके। एमके मीना, अपर मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल के साथ-साथ अन्य शाखा अधिकारीगण, रेलवे सुरक्षा बल के कार्मकों, फुटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स, वेटलिफ्टिंग खिलाड़ियों सहित डिविजनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सदस्यगण, भारत स्काउट एंड गाइड्स के कार्यकर्तागण तथा भारी संख्या में कर्मचारीगणों ने इसमें भाग लिया।