कोरियन ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर का उदघाटन
आसनसोल । कोरियन ताइक्वांडो स्पोर्ट्स अकादमी के द्वारा एक नए ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर का उदघाटन गिरमिंट में टीएमसी पार्टी ऑफिस परिसर में रविवार किया। जिसका उदघाटन टीएमसी वार्ड नंबर 13 के सचिव मंटू वर्मा ने फीता काटकर किया गया। इस ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर के मुख्य प्रशिक्षक धर्मेंद्र मिश्रा, सीनियर कोच सुनील ठाकुर ने बताया कि इस कोरोना महामारी के बीच यहां के बच्चों के स्वास्थ्य के मद्देनजर नजर रखते हुए उनको शारीरिक, आत्मिक एवं मानसिक प्रशिक्षक दिया जाने का एक नया मुहिम शुरू हुआ। इसमें बच्चों को आत्मविश्वास बढ़ाने और आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस उद्घाटन समारोह में ताइक्वांडो के नेशनल रेफरी देवाशीष दत्ता, ताइक्वांडो छात्र अभिजीत मंडल, मनीष यादव, सन्नी शर्मा, सोनू हेला, राज प्रसाद, सप्तिका भट्टाचार्य, सहित टीएमसी के कार्यकर्त्ता मानना भट्टाचार्य, शंकर प्रसाद, काली चटर्जी, पूर्व सरकार, बच्चन सोनार, अशोक सोनार, आनंद मंडल, रामसुंदर बनर्जी, तन्मय घोषाल, रामू रजक, गणेश रूईदास, कानून रूईदास, बिंदु माजी, एडवोकेट संजय कुमार सिंह (गुड्डू सिंह) उपस्थित थे।