कोयला तस्करी मामले में आगामी 25 तारीख को चार्ज शीट होगी गठित
आसनसोल । आखिरकार कोयला तस्करी मामले में
आगामी 25 तारीख को चार्ज शीट गठित की जाएगी। सोमवार आरोपी पक्ष के वकीलों की दलील सुनने के बाद आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत के जज राजेश चक्रवर्ती ने इस बात की घोषणा की 25 तारीख को कोयला तस्करी मामले में सभी आरोपियों को अदालत में हाजिर रहने का भी आदेश दिया। इस बारे में आरोपी पक्ष के वकीलों ने बताया कि इसके पहले जिस दिन सीबीआई द्वारा चार्ज गठित करने को लेकर अदालत के सामने आवेदन रखा गया था। लेकिन कुछ मसलों को लेकर आरोपी पक्ष की तरफ से अपना पक्ष रखने के लिए अदालत से समय मांगा गया था। अदालत द्वारा आरोपी पक्ष के वकीलों को वह समय दिया गया था। आरोपी पक्ष के वकीलों ने कुछ निश्चित धाराओं को लेकर अपना पक्ष अदालत के सामने रखा अदालत ने उनकी बातों को सुना और फैसला किया कि आगामी 25 नवंबर को कोयला तस्करी मामले में चार्ज शीट गठित की जाएगी। उस दिन इस मामले में सभी आरोपियों को अदालत में पेश होने का भी आदेश दिया गया है। आरोपी पक्ष के वकीलों ने बताया कि
किन धाराओं में चार्ज शीट गठित की जाएगी। यह 25 नवंबर को ही पता चलेगा।