आसनसोल नगर निगम के 14 नंबर वार्ड के भाजपा प्रत्याशी ने लगाए टीएमसी पर कई संगीन आरोप
परितोष सान्याल
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 14 नंबर वार्ड के भाजपा प्रत्याशी शुभाशीष विश्वास ने इस वार्ड से टीम से प्रत्याशी उत्पल सिन्हा पर कई गंभीर आरोप लगाए है। इनका कहना है कि आरसीआई तपसी बाबा इलाके में टीएमसी समर्थक भाजपा द्वारा किए गए दीवार लेखन पर अपनी पार्टी का दीवार लेखन कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने टीएमसी प्रत्याशी उत्पल सिन्हा पर चुनाव के दौरान चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित सीमा से ज्यादा खर्च करने का भी आरोप लगाया। शुभाशीष विश्वास ने कहा कि चूकि टीएमसी नेताओं को समझ में आ गया है कि इस बार इन निकाय चुनाव में टीएमसी की एक नहीं चलेगी। इसलिए इस तरह चुनाव को और मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे है। शुभाशीष विश्वास ने दृढ़ता के साथ कहा कि आने वाले निकाय चुनाव में 14 नंबर वार्ड के साथ-साथ पूरे आसनसोल नगर निगम में भाजपा को जीत हासिल होगी और उनकी ही बोर्ड बनेगी। वहीं इस विषय में जब हमने 14 नंबर वार्ड के टीएमसी प्रत्याशी उत्पल सिनहा से बात की तो उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। इनका कहना है कि टीएमसी के जो समर्थक या कार्यकर्ता दीवार लेखन या प्रचार में जुटे हुए हैं। वह टीएमसी के सच्चे कार्यकर्ता हैं जो अपने मन से उनके लिए प्रचार में लगे हुए हैं। वहीं चुनाव के दौरान तय सीमा से ज्यादा खर्च किए जाने के मुद्दे पर उत्पल सिन्हा ने कहा कि यह देखना चुनाव आयोग का काम है न कि शुभाशीष विश्वास का उत्पल सिन्हा ने दावा किया कि जिस तरह से 2021 के विधानसभा चुनाव और कोलकाता नगर निगम चुनाव में टीएमसी को भारी बहुमत से जीत हासिल हुई थी। आसनसोल में भी उसकी पुनरावृत्ति होगी। क्योंकि इस वार्ड के साथ-साथ पूरे आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में टीएमसी के समर्थन में सुनामी जैसी एक लहर आ चुकी है जिसे रोक पाना भाजपा के लिए असंभव है। उन्होंने शुभाशीष विश्वास पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर उनको चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले खर्च के हिसाब की इतनी ही चिंता है तो वह अपना प्रत्याशी पद छोड़कर चुनाव आयोग के अधिकारी की कुर्सी पर बैठ जाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शुभाशिष उनके छोटे भाई की तरह हैं अगर उनको प्रतिद्वंद्विता करनी है तो लोकतांत्रिक तरीके से करें न कि दुष्प्रचार करके।