30 नंबर वार्ड की कांग्रेस प्रत्याशी मिली मजुमदार ने विकास कार्य में सबके साथ की अपील की
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 30 नंबर वार्ड की कांग्रेस प्रत्याशी मिली मजुमदार अपने वार्ड में डोर टू डोर धुंआ धार प्रचार कर रही है। स्थानीय लोगों का साथ भी मिल रहा है। सोमवार को शिल्पांचल टुडे के पत्रकार परितोष सान्याल से हुए साक्षात्कार में मिली मजूमदार ने कहा कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता गारुई नदी की सफाई करने की होगी। उन्होंने बताया कि बीते बारिश में जिस तरह से गारुई नदी का पानी इस वार्ड में आ गया था उससे यहां के लोगों को काफी परेशानी हुई थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गोपालनगर और डिपुपाड़ा के बीच जो पुल है वह जर्जर हो गया है। उनकी प्राथमिकता रहेगी कि इस पुल की मरम्मत की जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुकांत पल्ली में पानी की समस्या को दुर करना भी उनकी प्राथमिकताओं में से एक है। मिली मजुमदार ने कहा कि वह बीते लंबे समय से सामाजिक कार्यों में संलिप्त रहीं हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वह सबको साथ लेकर चलना चाहती हैं। तभी वह इस वार्ड का सर्वागीण विकास कर सकेंगी। उन्होंने इस वार्ड के विकास के लिए सबसे सहयोग की अपील की।