सड़क मरम्मत की मांग पर दुर्गापुर में पथावरोध
दुर्गापुर । स्थानीय लोगों की शिकायत है कि दुर्गापुर नगर निगम के बोरो कार्यालय संख्या 4 से सटे बनफुल सारनी रोड लंबे समय से जर्जर है। 29 नंबर वार्ड के स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर मरम्मत की मांग करते हुए विरोध किया।कई स्थानीय निजी कारखानों के बड़े वाहन भी इस सड़क का उपयोग करते हैं। इसके अलावा स्थानीय सागरभंगा क्षेत्र के लोग इस सड़क का प्रयोग रोजाना करते हैं। स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि यात्रा करना एक गंभीर समस्या है। स्थानीय पार्षद व बोरो नंबर 4 के चेयरमैन सुनील चटर्जी बोरो कार्यालय संख्या 4 के सामने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन की खबर पाकर मौके पर पहुंचे। उनको सामने पाकड़ स्थानीय लोगों ने विरोध किया। स्थानीय लोगों ने मांग की कि सड़क की तत्काल मरम्मत की जाए। हालांकि इस सड़क पर टोल वसूला जाता है, लेकिन सवाल उठता है कि सड़क की मरम्मत क्यों नहीं की जा रही है। स्थानीय लोगों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उन्हें लिखित आश्वासन नहीं मिलेगा तब तक पथावरोध नहीं हटाया जाएगा। स्थानीय पार्षद और बोरो 4 के चेयरमैन सुनील चटर्जी ने कहा कि उन्होंने आसनसोल-दुर्गापुर विकास बोर्ड के चेयरमैन तापस बनर्जी से बात की है। 20-25 दिन में जर्जर सड़क की मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा। करीब 2 घंटे के बाद पुलिस के आश्वासन पर पथावरोध हटा लिया गया।