21 नंबर वार्ड की टीएमसी प्रत्याशी श्रावणी मंडल ने कहा नए वार्ड की चुनौती के लिए वह तैयार हैं
आसनसोल । टीएमसी की तरफ से इस बार आसनसोल नगर निगम के 21 नंबर वार्ड में वरिष्ठ टीएमसी नेत्री श्रावणी मंडल को टिकट दिया गया है। विदित हो कि इससे पहले श्रावणी मंडल 20 नंबर वार्ड से चार बार पार्षद रह चुकी है, लेकिन इस बार टीएमसी ने 21 नंबर वार्ड से उनको टिकट दिया है। इस संदर्भ में शिल्पांचल टुडे के पत्रकार परितोष सान्याल से हुई बातचीत में उम्मीदवार श्रावणी मंडल ने कहा कि पार्टी ने उनको जो जिम्मेदारी सौंपी है। उसे वह जरूर पूरा करेंगी। उन्होंने कहा कि वह लोगों से मिल रही हैं और घर-घर जाकर प्रचार कर रही है तो उनको एक बात का पता चल रहा है कि इसके पहले यहां भाजपा के पार्षद बापी व्हीलर ने कोई काम नहीं किया। लोगों का आरोप है कि विकास तो दूर बापी व्हीलर यहां दिखते भी नहीं थे। श्रावणी मंडल ने कहा कि उनको लगता है
कि जिस तरह से उन्होंने 20 नंबर वार्ड में विकास के कार्य किए है। ठीक उसी तरह 21 नंबर वार्ड में भी उनको विकास कार्यों को शून्य से शुरू करना होगा। श्रावणी मंडल ने वापी व्हीलर पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि उन्होंने विकास के कोई कार्य नहीं किए। उन्होंने सिर्फ धर्म की राजनीति की है और ऐसा करके वह इस वार्ड पर कब्जा करना चाहते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि लोग आप समझदार हो चुके हैं और ममता बनर्जी के विकास कार्यों को देखते हुए वह वार्ड में जरूर जीत हासिल करेंगे। उन्होंने वादा किया कि पार्षद बनने के बाद वह वार्ड के विकास में ठीक उसी तरह से जुट जाएंगी। जिस तरह से इससे पहले उन्होंने 20 नंबर वार्ड के विकास के कार्यों को किया था।