निगम के 20 नंबर वार्ड से माकपा प्रत्याशी सुरेश बाउड़ी को है जीत का विश्वास
परितोष सान्याल
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 20 नंबर वार्ड के माकपा प्रत्याशी सुरेश बाउरी पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ टीएमसी ने भी अर्जुन माजी को पहली बार चुनावी मैदान में उतारा है। इस संदर्भ में सुरेश बाउरी ने कहा कि भले वह पहली बार चुनाव लड़ रहे हो लेकिन यह वार्ड उनके लिए कोई नया नहीं है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1983 से वह अपने पिता के साथ वामपंथी राजनीति करते आ रहे है। उन्होंने कहा कि राजनीति उनके लिए जनसेवा का माध्यम है। वह अपने लिए कुछ नहीं चाहते वह चाहते हैं कि अगर यहां की जनता का आशीर्वाद उनको मिलता है तो वह इस वार्ड के विकास के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि यहां भाजपा का कोई अस्तित्व नहीं है। उनकी सीधी टक्कर टीएमसी के अर्जुन माझी के साथ है। उन्होंने बताया कि इस वार्ड में ऐसे कई गांव है जहां पर अभी तक विकास का कोई काम नहीं हुआ है। उदाहरण स्वरूप उन्होंने कहा कि इन गांवों के लोगों को सरकार की तरफ से मुहैया की जाने वाली कोई भी सुविधा चाहे वह बीपीएल कार्ड हो, विधवा पेंशन, बुजुर्ग पेंशन इसका कोई लाभ यहां के लोगों को नहीं मिलता। उन्होंने वादा किया कि अगर वह इस वार्ड से चुने जाते हैं तो वह इन सभी समस्याओं को दूर करेंगे और यहां के लोगों को उनका उचित हक दिलवाएंगे। सुरेश बाउरी ने वादा किया कि अगर यहां की जनता का आशीर्वाद उन को मिलता है तो वह अब तक जिस तरह से लोगों की सेवा करते आ रहे है। उससे कहीं ज्यादा और बढ़ चढ़कर लोगों की सेवा करेंगे और यहां की समस्याओं को दूर करने की कोशिश करेंगे।