Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

98 नंबर वार्ड की टीएमसी प्रत्याशी कहकशाँ रेयाज के समर्थन में मलय घटक की चुनावी सभा


बर्नपुर । आसनसोल नगर निगम के 98 नंबर वार्ड की टीएमसी प्रत्याशी कहकशां रेयाज के समर्थन में गुरुवार हुसैन नगर में राज्य के कानून और लोक निर्माण मंत्री मलय घटक ने एक चुनावी सभा की। इस मौके पर एसएम हसन, प्रबोध राय उर्फ कैप्टन दा, अयूब खान, सैयद मुनव्वर मदन जयसवाल, शाहिद इलाहाबादी, मोहम्मद इम्तियाज अंसारी आदि उपस्थित रहे। मलय घटक ने कहा कि अमित शाह अक्सर कहते हैं कि ममता बनर्जी की वजह से पश्चिम बंगाल में आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं हो पाई। मलय घटक ने कहा कि अगर कभी मौका मिले तो वह अमित शाह से सवाल करेंगे कि आयुष्मान भारत में बीपीएल कार्ड धारकों को डेढ़ सो रुपए देने के बाद ही आयुष्मान भारत का फायदा मिलेगा। जबकि ममता बनर्जी द्वारा जारी किए गए स्वास्थ्य योजना की बदौलत बंगाल में रहने वाले सभी को मुफ्त में इलाज की सुविधा मिलेगी। मलय घटक का सवाल है कौन सी योजना बेहतर है। 18 फीसदी को लाभ पहुंचाने वाली आयुष्मान भारत या स्वास्थ्य साथी केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार मुहैया कराएंगे। लेकिन वह सरकारी संसाधनों को बेचने की फिराक में हैं। चाहे वह रेल हो या सेल या फिर बीएसएनल, एयर इंडिया हर एक राष्ट्रीय संसाधन को केंद्र की भाजपा सरकार बेचने की फिराक में है। ऐसे में रोजगार कहां से आएगा। मलय घटक ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार इसको कारखाने को बेचने की कोशिश में है। वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा ने कहा था कि सत्ता में आने के एक 100 दिनों के अंदर वह बाहर से काला धन वापस लाएगी और लोगों के अकाउंट में 15 लाख जमा होंगे जो आज तक नहीं हो पाया। उन्होंने ने कहा कि आज हम जिस हुसैन नगर में खड़े हैं वहां के स्कूल का निर्माण उन्होंने बतौर विधायक 2001 से 2006 के दरम्यान करवाया था। मलय घटक ने कहा की जनता के आशीर्वाद से 2011 में पहली बार ममता बनर्जी की सरकार बनी थी। उसके बाद 2016 और 2021 में भी ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी को जनता का आशीर्वाद मिला। पिछले 10 सालों में आसनसोल में जो विकास के कार्य किए गए हैं। वह सबके सामने है यहां पहले कोई विश्वविद्यालय नहीं था। लेकिन आज विश्वविद्यालय बन गया है। वहीं सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज किया जाता है। इसके अलावा स्वास्थ्य साथी कार्ड के तहत 5 लाख तक का इलाज मुफ्त है। मलय घटक ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐसी जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई है जिससे जन्म से लेकर मृत्यु तक लोगों को राज्य सरकार का साथ मिलता रहेगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.47.27.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.48.17.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.49.11.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.49.41.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.50.18-715x1024.jpeg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *