तृणमूल कांग्रेस माध्यमिक शिक्षक समिति ने वी शिवदासन दासु को किया सम्मानित
आसनसोल । तृणमूल कांग्रेस माध्यमिक शिक्षक समिति की तरफ आसनसोल के जीटी रोड के पास स्थित तृणमूल कार्यालय में वी शिवदासन दासु को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। विदित हो कि हाल ही में तृणमूल सुप्रीमो ममता बैनर्जी ने पश्चिम बर्दवान जिले के तृणमूल कांग्रेस के संगठन मे आमुल चुल परिवर्तन करते हुए वी शिवदासन दासु को आसनसोल नगर निगम के 106 वार्डो का कन्वेनर बनाया गया। गुरुवार की संध्या तृणमूल कांग्रेस माध्यमिक शिक्षक समिति की तरफ से एक प्रतिनिधि मंडल ने उनसे मुलाकात की और उनको गुलदस्ता देकर उनको सम्मानित किया। इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस माध्यमिक शिक्षक समिति की तरफ से राजीव मुखर्जी, मो. सलमान, डॉ.उदास चक्रवर्ती, जुथिका राय राजेश पति, मो. इमरान आदि उपस्थित थे। संगठन के सदस्यों ने कहा कि ममता बनर्जी ने वी शिवदासन को निगम के 106 वार्ड का कन्वेनर का पदभार देकर काफी अच्छा फैसला लिया है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि इससे इस क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस को काफी मजबुती मिलेगी।