जामताड़ा के खेत में कोलकाता के व्यवसायी का शव मिलने से सनसनी
जामताड़ा । झारखंड के जामताड़ा इलाके के खेत में कोलकाता के व्यवसायी का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना से व्यवसायी का परिवार शोक संतप्त है। कोलकाता के न्यू मार्केट में रफी अहमद किदवई रोड निवासी एक व्यापारी की रहस्यमय परिस्थितिओ में मौत हो गयी। मिहिजाम थाना के सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने परिवार को कारोबारी की गला दबाकर हत्या किए जाने की जानकारी दे दी है। पुलिस के सूत्रों की मानें तो मृतक की पहचान 37 वर्षीय सैफ खान के रूप में की गई है। सैफ का शव झारखंड के जामताड़ा इलाके में सड़क के किनारे खेत में पड़ा मिला। मृतक के भाई की मानें तो सैफ मंगलवार शाम घर से निकला था। लेकिन इसके बाद वह घर नहीं लौटा। जामताड़ा पुलिस ने बुधवार को खेत में एक शव के मिलने की जानकारी दी। समझा जा रहा है कि उस व्यक्ति को मार दिया गया है। फिर परिजन न्यू मार्केट थाना गई और वहां के अफसरों को पूरी बात बताई। कोलकाता पुलिस ने मिहिजाम थाना पुलिस के अधिकारियों से संपर्क किया। मृतक की पत्नी सायरा खान ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि सैफ कोलकाता से जामताड़ा कैसे गए या उनकी मौत कैसे हुई। उन्होंने दोषियों के लिए कड़ी सजा की मांग की। उन्होंने बताया कि उनको नहीं पता कि उनको क्यों मारा गया। घटना से पूरा परिवार शोकाकुल है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार रात करीब सवा 9 बजे खिदिरपुर में उनके मोबाइल की आखिरी लोकेशन मिली थी। लेकिन उसके बाद से फोन बंद व्यवसायी को आखिरी बार मंगलवार को पार्क स्ट्रीट इलाके में देखा गया था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि पेशे से प्रमोटर सैफ से किसी की दुश्मनी तो नहीं थी। परिवार का दावा है कि कारोबारी की गला दबाकर हत्या की गई है। न्यू मार्केट के एक व्यापारी की रहस्यमयी मौत को लेकर कई सवाल खड़े होते हैं कि यह व्यापारी कोलकाता से जामताड़ा कैसे पहुंचा? मोबाइल पर आखिरी लोकेशन खिदिरपुर का क्यों दिखा रहा है ? व्यवसायी को आखिरी बार पार्क स्ट्रीट इलाके में देखा गया था तो खिदिरपुर में फोन टावर की लोकेशन कैसे बता रहा है? अंदेशा जताया जा रहा है कि क्या हत्यारों ने फोन लेकर और उसे बंद कर दिया? क्या व्यापारी की किसी से दुश्मनी थी? या फिर पैसे की परेशानी थी? इस घटना मे कौन कौन शामिल है? क्या यह हत्या यहां की गई या उसे कहीं और मार कर यहा फेंक दिया गया है? क्या है हत्या के पीछे का राज क्या है ? क्या यह हत्या है या व्यापारिक दुश्मनी या फिर आपसी रंजिश ? कलकत्ता में किसी ज्ञात हत्यारे के साथ क्या जुड़ा था? मृतक अरशद खान के रिश्तेदार होने का दावा करते हुए मृतक के परिजनों ने शव की पहचान की थी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है शव का पोस्टमार्टम किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।