दुर्गापुर के विभिन्न इलाके में बने कंटेंटमेंट जॉन को उठाया गया
दुर्गापुर । जनवरी महीने के शुरू में अचानक से राज्य के अन्य हिस्सों की भांति दुर्गापुर में कोरोना की तीसरी लहर के दौरान संक्रमण के मामले बढ़ने लगे थे। दुर्गापुर के ए जोन, विधाननगर और सिटी सेंटर में कुल 11 जगहों को कंटेंटमेंट जॉन घोषित कर दिया गया था। यहां कोरोना के ज्यादा मामले आ रहे थे। वहां बाहरी लोगों के आने जाने पर पाबंदी लगा दी गई थी। लेकिन अब कोरोना संक्रमण के मामले कम होने लगे हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन ने कोरोना को लेकर सख्ती कम कर दी है। जिन इलाकों में कंटेंटनमेंट जोन बनाया था। वहां से उसकी पाबंदियां हटा ली गई हैं। दुर्गापुर की मेयर अनंदिता मुखर्जी ने इस संबंध में बताया कि कोरोनी संक्रमण के मामले कम होने और लोगों की असुविधाओं को देखते हुए कंटेनमेंट जोन की पाबंदियों को समाप्त कर दिया गया है।