गणतंत्र दिवस के मद्देनजर आसनसोल स्टेशन परिसर में आरपीएफ ने चलाया तलाशी अभियान
1 min read
आसनसोल । आगामी गणतंत्र दिवस को देखते हुए पूरे देश के साथ-साथ आसनसोल में भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार आरपीएफ की तरफ से डॉग स्क्वाड को लेकर पूरे आसनसोल स्टेशन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। टिकट काउंटर सहित विभिन्न स्थानों पर आरपीएफ के जवानों ने डॉग

स्क्वाड को साथ लेकर विशेष जांच की। इसके साथ ही सभी दूरगामी ट्रेनों के कमरों की भी जांच की गई। इसके साथ ही स्टेशन में आने जाने वाले यात्रियों के सामान की भी जांच की गई। वहीं आरपीएफ द्वारा लोकल ट्रेनों की सघनता के साथ जांच की गई। आरपीएफ डॉग स्क्वायड टीम ने हावड़ा एंड पर रेलवे ट्रैक्स की जांच की। दरअसल आगामी 26 जनवरी को

लेकर पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में कोई ढील नहीं बरतना चाहता है। यही वजह है कि आरपीएफ की तरफ से भी है। आसनसोल रेलवे स्टेशन परिसर की सघनता के साथ जांच की।



































