पश्चिम बर्दवान जिला एआईएमआईएम के तरफ से मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस
आसनसोल । पूरे देश के साथ-साथ आसनसोल में भी विभिन्न संगठनों की तरफ से देश का 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया इसी क्रम में पश्चिम बर्दवान जिला एआईएमआईएम की तरफ से भी गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पश्चिम बर्दवान जिला एआईएमआईएम के नेता दानिश अजीज के नेतृत्व में रेलपार के बालू मैदान में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर तिरंगा फहराया गया और राष्ट्रगीत गाया गया। कार्यक्रम के दौरान मौलाना तकरीक कासमी, एजाज अहमद, नदीम अख्तर, शाहबाज अमीन, इफ्तेखार आलम, सलीम खान सहित एआईएमआईएम के तमाम कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।