44 नंबर वार्ड के टीएमसी प्रत्याशी अमरनाथ चैटर्जी के समर्थन में निकली रैली
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम चुनाव की घोषणा जब से की गई है। सभी पार्टियों की तरफ से जोर शोर से चुनाव प्रचार किया जा रहा है। हालांकि कोरोना के कारण चुनाव प्रचार में कई पाबंदियां लगाई गई हैं। इसी क्रम में गुरुवार आसनसोल नगर निगम के 44 नंबर वार्ड टीएमसी कार्यालय से टीएमसी प्रत्याशी अमरनाथ चटर्जी के समर्थन में एक रैली निकाली गई। कोरोना के सभी नियमों का पालन करते हुए 44 नंबर वार्ड के टीएमसी कार्यालय से रैली शुरू होकर पद्दो तालाव, एनएस रोड, जौहरमल हाई स्कूल होते हुए यह रैली वापस टीएमसी कार्यालय पर आकर समाप्त हुई। इस मौके पर अमरनाथ चटर्जी के साथ जगदीश शर्मा, मुकेश शर्मा, विनोद गुप्ता, राकेश केडिया, विमल जालान, गोविंद शर्मा, मुन्ना शर्मा, विनोद केडिया, दिनेश सिंह, बंटी साव, अरविंद साव सहित इस वार्ड के कई टीएमसी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे। इस मौके पर अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि आने वाले नगर निगम चुनाव में टीएमसी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया की इस वार्ड से जनता का आशीर्वाद मिला तो इस वार्ड के लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। कोराना काल के मद्देनजर रैली में शामिल सभी लोगों ने मास्क पहन रखा था। साथ ही समय-समय पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा था और सोशल डिस्टेंसिंग किया गया।