संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से मनाया गया विश्वासघात दिवस
आसनसोल । संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से पूरे देश में विश्वासघात दिवस मनाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार संयुक्त किसान मोर्चा के पश्चिम बंगाल शाखा वेस्ट बंगाल किसान कोऑर्डिनेशन कमेटी की ओर से पश्चिम बर्दवान जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस संदर्भ में संगठन के कन्वेनर तेजिंदर सिंह बल ने कहा कि 2 सालों से देश के किसान केंद्र सरकार के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे। आखिरकार दिसंबर महीने में केंद्र सरकार ने किसानों की मांगों को स्वीकार करते हुए तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला लिया। इसके साथ ही उन्होंने संयुक्त किसान मोर्चा के 6 सूत्री मांगों को स्वीकार करने का भी आश्वासन दिया था। जिनमें किसान
आंदोलन के समय जिन 700 से ज्यादा किसानों की मौत हुई थी उनका उचित मुआवजा देने सभी किसानों के खिलाफ केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जो मामले दर्ज किए गए थे। उनको वापस लेने, लखीमपुर खीरी कांड में संलिप्त मंत्री और उनके बेटे को उनके दायित्वों से हटाने जैसी मांगे थे। लेकिन डेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी इन छह सूत्री मांगों को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया। इसी के खिलाफ सोमवार पूरे देश में संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से विश्वासघात दिवस मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज वेस्ट बंगाल किसान कोऑर्डिनेशन कमेटी की ओर से पश्चिम बर्दवान जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया। तेजेंद्र सिंह बल ने कहा कि पश्चिम बर्दवान जिला अधिकारी ने उनके ज्ञापन को स्वीकार करते हुए उनकी मांगों को केंद्र सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।