माकपा की ओर से सौंपा गया एसडीओ को ज्ञापन
आसनसोल । माकपा की ओर से आसनसोल के एसडीओ को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर माकपा नेताओं ने एसडीओ से शिकायत की कि वामफ्रंट के प्रत्याशियों पर नगर निगम चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता कड़ाई से लागू की जा रही है। लेकिन तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी और नेता धड़ल्ले से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि माकपा प्रत्याशियों पर गलत तरीके से 107 धारा का प्रयोग किया जा रहा है। जबकि टीएमसी आश्रित समाज विरोधी तत्व सीना चौड़ा करके घूम रहे है। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव से 72 घंटे पहले आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में सभी होटलों और लॉजों में चेकिंग करने की मांग की ताकि यहां पर बाहर से आकर कोई असामाजिक तत्व आश्रय न ले सके। उन्होंने आरोप लगाया कि वामपंथी प्रत्याशियों को खामखा परेशान किया जा रहा है।। इस मौके पर पार्थ मुखर्जी, अरुण पांडेय, सत्यजीत चटर्जी, तापस मुखर्जी उपस्थित थे।