सड़क के निर्माण से 74 नंबर वार्ड के लोग खुश
बर्नपुर । बीते विधानसभा चुनाव में पटमोहना इलाके के लोगों ने वोट बायकाट किया था। उनका आरोप था कि कई बार प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी इलाके में सड़क का निर्माण नहीं किया गया था। यही वजह है कि बीते विधानसभा चुनाव में पटमोहना इलाके के लोगों ने मतदान नहीं किया था। इसके बाद पटमोहना इलाका जो कि आसनसोल नगर निगम के 74 नंबर वार्ड में पड़ता है वहां सड़क के निर्माण का कार्य शुरू हुआ। जिससे स्थानीय लोगों की नाराजगी दूर हुई और इस बार के नगर निगम चुनाव में लोगों ने मतदान करने का मन बना लिया है। जब हमने इस इलाके का दौरा किया तो हमने पाया कि लोग खुश हैं क्योंकि इलाके में सड़क का निर्माण किया जा रहा है। हमने कुछ लोगों से बात की तो उन्होंने बताया बीते विधानसभा चुनाव में सड़क न बनने के कारण उन्होंने चुनाव का बहिष्कार किया था। लेकिन अब क्योंकि ढलाई सड़क का निर्माण भी किया जा रहा है। इसलिए वह मतदान करेंगे। इनका कहना है कि जो इनके दुख दर्द में इनके साथ खड़ा रहेगा। आने वाले नगर निगम चुनाव में उसी के पक्ष में मतदान करेंगे।वहीं एक अन्य वोटर ने कहा कि उनके विरोध के बाद कुल्टी के पूर्व विधायक उज्जवल चटर्जी ने खुद खड़े रहकर सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ करवाया था। जिससे वह काफी खुश हैं उन्होंने कहा कि उनकी मांगों को जो पूरा करेंगे। उनको ही इस इलाके के लोग वोट देंगे।