अंडाल में छोटे दुकानदारों के पक्ष में आगे आए टीएमसी नेता रूपेश यादव
अंडाल । आसनसोल मंडल रेल प्रशासन की ओर से रेलवे की जमीन पर अवैध तरीके से रह रहे लोगों एवं दुकानदारों को रेलवे की जमीन खाली करने का नोटिस दी गई और जगह को खाली करने के लिए कहा गया था। इसे लेकर जमीन पर रहने वाले लोगों ने अंडाल स्टेशन रोड से लेकर पोस्ट ऑफिस मोड तक रेलवे प्रशासन के खिलाफ पुर्नवासन की मांग को लेकर रैली कर रेलवे के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। इनके समर्थन में तृणमूल कांग्रेस नेता रुपेश यादव भी यहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इन छोटे दुकानदारों को रेलवे द्वारा परेशान किया जा रहा है यह सर्वथा अनुचित है उन्होंने कहा की रेलवे की खाली पड़ी जमीनों पर यह दुकानदार अपना व्यवसाय चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं अगर इनको यहां से हटा दिया जाए तो इनके परिवारों को फांके करने पड़ेंगे उन्होंने कहा कि संविधान में सब को रोजगार करने का अधिकार प्रदान किया गया है। यही वजह है कि इन दुकानदारों को बिना पुनर्वासन के यहां से हटाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि रेलवे अगर कानून दिखाकर इन दुकानदारों को यहां से हटाने का प्रयास करेगी तो वह संवैधानिक रूप से इन दुकानदारों के पक्ष में खड़े होकर इसका विरोध करेंगे। जब उनसे पूछा गया कि अगर रेलवे बल प्रयोग करें तो यह क्या करेंगे तो उन्होंने कहा कि अगर रेलवे बल प्रयोग करती है तो इसका प्रतिरोध किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया केंद्र सरकार द्वारा बड़े व्यापारियों को सुविधा प्रदान करने के लिए छोटे दुकानदारों के अस्तित्व को खत्म करने की साजिश के तहत यह सब कुछ किया जा रहा है।