काली पहाड़ी ओसीपी के पास ग्लास फैक्ट्री क्वार्टर के पास धंसान से लोगों में दहशत
आसनसोल । काली पहाड़ी ओसीपी के पास ग्लास फैक्ट्री क्वार्टर क्षेत्र में एक व्यक्ति के घर के पास भू धंसान से इलाके के लोगों में दहशत फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात अचानक काली पहाड़ी इलाके में 20-25 फुट गहरा धंसान दिखा। जिससे इलाके के लोग आतंकित हो गए। उनका कहना है कि पहले जब यहां पारंपरिक खदाने थी। तब यहां पर धसान की समस्या नहीं थी। लेकिन जबसे ओसीपी बनाया गया है तब से यहां पर ब्लास्टिंग के कारण धंसान की समस्या काफी विकराल बन चुकी है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी हाल ही में यहां पर धंसान हुआ था। उस वक्त ईसीएल की तरफ से सिर्फ दो डंपरों में मिट्टी लाकर भरा गया था। उन्होंने कहा कि न बालू डाला गया था न पानी जिससे की धंसान की समस्या जस की तस बनी हुई है। बीते रात की घटना के बारे में बताते हुए इलाके के लोगों ने कहा कि जैसे ही उनको धंसान के बारे में जानकारी मिली। पुलिस को सूचना देने के बाद उन्होंने ईसीएल को खबर दी। ईसिएल की तरफ से दो सुरक्षाकर्मी रखे गए हैं और स्थानीय लोगों ने यहां पर लाइट का इंतजाम कर दिया ताकि कोई हादसा न हो। हालांकि लोगों का कहना है कि जिस तरह से यहां पर ब्लास्टिंग की जाती है इससे लोग दहशत में है। इनका कहना है कि पहले तय हुआ था कि 25 से ज्यादा ब्लास्टिंग नहीं किए जाएंगे लेकिन इनका आरोप है कि दिन में 100 – 200 से भी ज्यादा ब्लास्टिंग किए जाते हैं जिससे इलाके के लोग आतंकित हैं। गुरुवार को ईसीएल के अधिकारी आकर धंसान क्षेत्र को मिट्टी से भराई करके चला गया।