भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में शुभेंदु अधिकारी ने पथसभा कर किया चुनाव प्रचार, साधा ममता बनर्जी पर निशाना
कुल्टी । नगर निगम चुनाव को लेकर सियासी दलों के बीच सरगर्मियां बढ़ती जा रही है। जैसे-जैसे 12 तारीख यानी मतदान का दिन नजदीक आ रहा है। पार्टियों की तरफ से धुआंधार प्रचार किया जा रहा है। सभी पार्टियां अपने-अपने हेविवेट नेताओं को प्रचार में उतार रही हैं। इसी क्रम में गुरुवार कुल्टी के सांकतोड़िया सुभाष मोड़ के भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अभिजीत आचार्य के अलावा कुल्टी के अन्य वार्डो के भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। इस मौके पर शुभेंदु अधिकारी ने अपने चिर परिचित अंदाज में राज्य सरकार और ममता बनर्जी पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव में कोरोना नियमों का पालन करते हुए ढाई सौ लोगों को साथ लेकर पथ सभा करने की अनुमति है। चंदन नगर में वह ऐसा ही पथ सभा करके आए हैं। लेकिन आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में भाजपा को इस तरह की पथ सभाएं करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि क्योंकि आसनसोल कोयलांचल इलाका है। इस वजह से यहां पर पुलिस प्रशासन की तरफ से राज्य सरकार के आकाओं को खुश रखने के लिए पुलिस द्वारा विरोधियों के स्वर को दबाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां आईसी के पद पर नियुक्ति के लिए भाईपो के पास 75 लाख रुपए तो वहीं आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त के पद पर नियुक्ति के लिए भाईपो के शांतिनिकेतन में 2 करोड़ रुपए देने होते है। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि भले भाजपा को यहां पर सभा करने की अनुमति नहीं मिली हो लेकिन उनको पूरा विश्वास है कि यहां की जनता नरेंद्र मोदी के साथ है और आने वाले नगर निगम चुनाव में कुल्टी ब्लॉक के 28 वार्डो में भाजपा अपनी जीत का परचम लहराएगी। वही शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी द्वारा घोषित लक्ष्मी भंडार योजना पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि इससे युवाओं का विकास तो दूर युवा अपने घर की औरतों से वह रुपए छीनकर शराब में डूब जाएंगे और घर में अशांति होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार यही चाहती है कि इस प्रदेश का युवा रोजगार न मांगे और खुद को शराब में डुबो ले। उन्होंने सभा में उपस्थित जनता से अपील की कि 12 फरवरी को कुल्टी ब्लॉक के सभी 28 वार्डो में कमल खिलाएं और भाजपा के हाथों को मजबूत करें। इस मौके पर पश्चिम बर्दवान जिला भाजपा अध्यक्ष दिलीप दे, कुल्टी के विधायक डॉ. अजय पोद्दार, लखन घोरूई, चंद्रशेखर बनर्जी, अरिजीत राय आदि उपस्थित थे। अंत में शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बर्दवान के पुलिस प्रशासन को एक तरह से चुनौती देते हुए कहा कि शुभेंदु अधिकारी को रोकना नामुमकिन है क्योंकि वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तक को चुनाव में परास्त कर चुके है।