वी शिवदाशनन दासु और अभिजीत घटक को किया गया सम्मानित
आसनसोल । राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सहित पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस संगठन को और मजबूत करने के लिए पार्टी में व्यापक फेरबदल की है। उसी क्रम में पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस में भी व्यापक फेरबदल की गई है। आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक एवं आसनसोल नगर निगम के 106 वार्डों के
कन्वेनर तृणमूल प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासु को बनाया गया है। इसी की खुशी में आसनसोल के व्यवसायी सह समाजसेवी गोविंद शर्मा के नेतृत्व में वी शिवदासन दासु और अभिजीत घटक को गोविंद शर्मा ने उत्तरीय
पहनाकर एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रतीक शर्मा, राजकुमार बर्मन, रोहित शर्मा, अक्षय शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे
।