मकर संक्रांति के अवसर पर कंबल वितरण और हजारों लोगों को प्रसाद के रूप में दिया गया खिचड़ी भोग
आसनसोल । मकर संक्रांति के पवित्र अवसर पर मंगलवार जीटी रोड बड़ा पोस्ट ऑफिस के पास स्थित महाबीर स्थान मंदिर प्रांगण में महाबीर स्थान सेवा समिति की ओर से से 150 जरूरतमंदों को कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया। आसनसोल महाबीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, पार्षद बबिता दास, वार्ड 44 के तृणमूल कांग्रेस वार्ड कमेटी अध्यक्ष मुकेश शर्मा, आनंद पारीक, अभिषेक केडिया, मुन्नी शर्मा, मनीष भगत, अक्षय शर्मा के हाथों कंबल वितरण किया गया है। वहीं हजारों लोगों को प्रसाद के रूप में खिचड़ी भोग दिया गया।
इस संदर्भ में पत्रकारों को जानकारी देते हुए महाबीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा ने कहा कि मकर संक्रांति के पावन अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाबीर स्थान मंदिर प्रांगण में जरूरतमनों के कंबल वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि महाबीर स्थान सेवा समिति की तरफ से समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम सामाजिक कार्यक्रम किए जाते हैं। अरुण शर्मा ने बताया की यह बड़ी खुशी की बात है कि आज भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में आए। आज गंगासागर मेला भी है और 12 साल बाद मनाया जाने वाला महाकुंभ भी प्रयागराज में हो रहा है। इस पावन अवसर पर महावीर स्थान सेवा समिति में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।