10 दिवसीय उखड़ा मेला उत्सव का शुभारंभ
अंडाल । उखड़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत स्थित सर्कस मैदान में उखड़ा मेला उत्सव का शुभारंभ किया गया। इस मेला का उदघाटन ग्राम पंचायत के प्रधान रीता घोष एवं ईसीएल बंकोला क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार साहू ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उखड़ा ग्राम पंचायत के उपप्रधान राजू मुखर्जी, पंचायत सदस्य सोमा बनर्जी, उखड़ा आउटपोस्ट के प्रभारी नसरीन सुलताना, एएसआई धर्मेंद्र पांडेय, उखड़ा ग्राम पंचायत पूर्व प्रधान सोहन लाल सिंह हांडे आदि उपस्थित थे। इस मौके पर उखड़ा ग्राम पंचायत के
उपप्रधान राजू मुखर्जी ने कहा कि इस मेला का आयोजन उखड़ा एवं आसपास के लोगों के मनोरंजन के लिए किया गया। क्यों कि करोना कॉल में लोग 2 वर्षों तक कोरोना महामारी के चलते लोग परेशानियों से झेलते आ रहे हैं। कितनों ने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है। उनका दु:ख हम लोग नहीं बांट सकते। लेकिन इस उत्साह के जरिए उनके चेहरे पर थोड़ी सी खुशियां ली लाने की कोशिश कर सकते हैं और बहुत सारे लोग जो मेला लगाकर एवं मेले में सामान बेचकर अपनी रोजी-रोटी चलाते है। उनको भी मदद की जा सके।यह मेला 10 दिनों तक चलेगा।
इस मेला में प्रवेश करने वाले लोगों को शख्स नसीहत दी गई है कि वह मास्क पहन कर आए और जो दुकानदार यहां सामग्री बिक्री कर रहे हैं वह भी मांस पहन कर दुकान चलाए। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित बंकोला एरिया के महाप्रबंधक संजय कुमार साहू ने कहा कि इस मेला का आयोजन करना बहुत ही अच्छी सोच है। यहां पर लोग 2 वर्षों से झेल रहे कोरोना महामारी को भूलकर आनंद उठाएंगे।
.