शिल्पांचल में धूमधाम से मनाई गई विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा
आसनसोल । पूरे देश के साथ-साथ आसनसोल शिल्पांचल में भी विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना की गई। आसनसोल शहर के विभिन्न स्कूल कॉलेज सहित इलाकों में छोटे-बड़े पंडाल बना कर सरस्वती माता की पूजा की गई। इस मौके पर छोटे बच्चों का उत्साह देखने लायक था। दरअसल कोरोना के
कारण बीते 2 सालों से लोगों की स्वाभाविक जीवन की गतिविधि रुक सी गई थी। ऐसे में इस साल जब कोरोना महामारी थोड़ा कम हुआ है। खासकर के छोटे-छोटे बच्चे सरस्वती पूजा का आयोजन कर रहे है। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ इन पूजा पंडालों में देखी गई। श्रद्धालु पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ इन पंडालों में जुटे और माता के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की। काफी समय बाद बंगाल में फिर से स्कूल खोले गए हैं ऐसे में अभिभावकों ने मां सरस्वती से अपने बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पूजा अर्चना की।