बजरंगबली मंदिर वार्षिक महोत्सव के मौके पर निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा
रानीगंज । रानीगंज अशोकपल्ली मोलडांगा बजरंगबली मंदिर वार्षिक महोत्सव के मौके पर भव्य कलश शोभा यात्रा निकली गई। कलश यात्रा रानीगंज के अशोकपल्ली मोलडांगा बजरंगबली मंदिर से एनएसबी होते हुए रानीगंज बुजीरबांध से तालाब से कलश में जल लेकर मंदिर में आकर कलश स्थापित किया गया। इस मोके पर संतोष सिंह, दिलीप बाउरी, गौतम बाउरी, कांता बाउरी और सहित बजरंगबली कमेटी के सदस्य उपस्थित थे
। इस संदर्भ में संतोष सिंह ने कहा कि बीते 3 सालों से इस कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस साल भी वार्षिक उत्सव आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि यूं तो 151 महिलाओं के कलश यात्रा निकलती है। लेकिन कोरोना के कारण इस साल सिर्फ 51 महिलाओं को लेकर कलश यात्रा निकाली गई।
उन्होंने कहा कि 7 तारीख को पूजा और 8 तारीख को भंडारे का आयोजन किया गया है। उन्होंने इस भंडारे में सम्मिलित होने के लिए सभी श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया।