दशकों से रेलपार को वंचित किया जा रहा – दानिश अजीज
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला एआईएमआईएम के युवा नेता दानिश अजीज ने रेलपार स्थित 28 नंबर वार्ड के निर्दल प्रत्याशी मोहम्मद जिलानी उर्फ शाहिद के समर्थन में एक चुनावी सभा की। इस मौके पर मोहम्मद जिलानी के अलावा एजाज अहमद, शाहबाज अमीन, नदीम अख्तर, आसिफ कुरेशी, मोहम्मद तनवीर, मोहम्मद इमरान खान सहित एआईएमआईएम के तमाम कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे। इस मौके पर दानिश अजीज ने कहा कि बीते कई दशकों से रेलपार को वंचित किया जाता रहा है। लोग आते है। दादा, दीदी, भैया आदि बोलकर यहां के लोगों को बरगलाकर उनका वोट लेकर चले जाते है। लेकिन विकास के नाम पर यहां कुछ भी नहीं होता है।
उन्होंने कहा कि अब यहां यह सब नहीं चलेगा। अब यहां पर विकास की बात करनी होगी। रोजगार की बात करनी होगी। शिक्षा की बात करनी होगी। दानिश अजीज ने कहा कि वह किसी के खिलाफ या किसी के पक्ष में नहीं बोलना चाह रहे है। वह सिर्फ लोगों के हक और हुकूम की बात करना चाहते है।जिससे रेल पार का विकास हो सके। उन्होंने राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने दुआरे सरकार योजना की घोषणा की थी। लेकिन जब बीते 30 सितंबर को दुआरे नदी आई थी। तब राज्य सरकार के हुक्मरान या प्रशासक कहां थे। इसके साथ ही उन्होंने रेलपार में 18 करोड़ के घोटाले का भी आरोप लगाया। दानिश आशीष ने आरोप लगाया कि लोको ब्रिज की हालत जर्जर हो गई है। लेकिन उस तरफ किसी का कोई ध्यान नहीं है। उनका आरोप था कि इस ब्रिज के निर्माण में 18 करोड़ का घोटाला हुआ है। इसमें उन्होंने सभी के सम्मिलित होने का भी आरोप लगाया।