अंडाल के एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की जगह निकला पानी इलाके के लोगों में नाराजगी
अंडाल । अंडाल के काजोड़ा मोड़ पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की जगह पानी निकलने से स्थानीय लोगों ने पेट्रोल पंप बंद कर विरोध जताया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर अंडाल थाना के पुलिस अधिकारी पहुंच गए। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पेट्रोल पंप से पेट्रोल देने के बाद उन लोगों के गाड़ियों में समस्या शुरू हुई जिसके बाद वह लोग अपने गाड़ियों को लोड कर गैरेज में गया जहां मिस्त्री ने कहा कि उनके पेट्रोल में पानी है। उसके बाद वह सभी लोग अपनी अपनी बाइक लेकर पेट्रोल पंप पर खड़ा कर विरोध करना शुरू किया। पेट्रोल पंप को बंद करा दिया गया।
वहीं पेट्रोल पंप के कर्मचारियों का कहना है कि हमने पेट्रोल पंप को बंद कर दिया है अभी हमारे पेट्रोल पंप पर जो अधिकारी है वह आएंगे जांच करने के बाद ही यह पेट्रोल पंप चालू होगा। इस संदर्भ में गौतम मजूमदार नामक एक स्थानीय निवासी ने कहा कि यहां इस पेट्रोल पंप पर हमेशा मिलावटी पेट्रोल मिलता है। पेट्रोल में पानी रहता है इसके कई बार शिकायत पंप के मालिक से की गई है। लेकिन कोई कदम नहीं उठाए गए। इसके उपरांत वीडियो से भी इसकी शिकायत की गई है लेकिन अभी भी समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि आज भी एक बाइक सवार ने अपने बाइक में पेट्रोल भरवाया था। लेकिन कुछ दूर जाकर ही उनकी बाइक खराब हो गई। जब वह गैरेज में लेकर गए थे। मिस्त्री ने कहा कि उनके पेट्रोल में पानी भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि अन्य दिनों में पंप के मालिक सुबह-सुबह पंप पर आ जाता है। लेकिन आज लगता है कि इस विवाद के बाद उनको आने के लिए मना कर दिया गया है। आरोप लगाया कि कई गाड़ियों में ऐसी समस्या देखी गई है। मामले की शिकायत पुलिस में की गई है। पुलिस ने आकर मामले की जांच भी शुरू कर दी है। वहीं जब हमने पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी सर्वजन तिवारी से बात की तब उन्होंने कहा कि यह एक तकनीकी समस्या है। यहां गैसेनॉल आता है जिसमें 10 फीसदी लिक्विड रहता है लेकिन किन्ही कारणों से उसकी मात्रा ज्यादा हो जाने से पानी की समस्या देखी जा रही है। उन्होंने साफ किया कि कि यह एक तकनीकी समस्या है और इसमें कोई कारगुजारी नहीं है।
.