वार्ड की जल निकासी की व्यवस्था में रेल बन रही है बाधा – अभिजीत घटक
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम का चुनाव 12 तारीख को होगी। बुधवार को 50 नंबर वार्ड के तृणमूल प्रत्याशी सह आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक से शिल्पांचल टुडे के संवाददाता परितोष सान्याल ने अभिजीत घटक से विशेष बातचीत की। उन्होंने स्वीकार किया कि कोरोना प्रतिबंधों के कारण कुछ हद तक प्रचार में समस्याएं आयी है। लेकिन क्योंकि समय कुछ ऐसा था इसलिए उनको कोरना के सभी नियमों का पालन करना पड़ा। हालांकि उन्होंने यह कहा कि बड़े पैमाने पर भले सभा का आयोजन नहीं किया जा सका लेकिन छोटे छोटे स्तर पर ज्यादा बैठकें करके उन्होंने इस चीज को कुछ हद तक संभालने की कोशिश की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्योंकि वह आइएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष है इसलिए उनको अपने वार्ड के अलावा अन्य वार्डों में भी प्रचार के लिए जाना पड़ रहा है। जब उनसे पूछा गया कि क्या इसका मतलब आने वाले मेयर वही होंगे तो उन्होंने कहा कि इसका फैसला पार्टी आलाकमान करेगी। जैसा कि हम सब जानते हैं कि अभिजीत घटक दिवंगत देवाशीष घटक के भाई हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या देवाशिष घटक का भाई होने से उनको राजनीति में फायदा हुआ है। उन्होंने स्वीकार किया कि हां उनको इस बात का फायदा हुआ है क्योंकि अभी भी लोगों के मन में देवाशीष घटक की अमिट छाप बनी हुई है। हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि मंत्री के भाई होने से उनको फायदा मिलता है। लोगों की अपेक्षाएं काफी ज्यादा हो जाती हैं लोग सोचते हैं कि हर वह काम कर सकते हैं जो मंत्री कर सकते हैं। वह भी कर सकते हैं। ऐसे में काफी संख्या में लोग उनके पास आते हैं और वह उनकी परेशानियों को दूर करने का प्रयास भी करते हैं। 50 नंबर वार्ड की समस्याओं के बारे में जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस वार्ड की सबसे बड़ी समस्या जल निकासी समस्या है। उन्होंने कहा कि जो कि उनके वार्ड से होकर अन्य कई वार्डों का पानी निकलता है। इस वजह से यहां जो ड्रेन पाइप है। वह काफी संकीर्ण है जिससे पानी की निकासी में असुविधा होती है। खास करके शताब्दी पार्क के पास जलजमाव होता है उन्होंने कहा कि इसके लिए आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम से कई बार गुहार लगाई गई है कि वहां एक मोटा पाइप लगाया जाए। लेकिन डीआरएम की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि वह इलाका रेलवे का है इसलिए डीआरएम जब तक एनओसी नहीं देंगे। तब तक आसनसोल नगर निगम कुछ नहीं कर सकता। लेकिन रेलवे की तरफ से न तो ड्रेन पाइप बदला जा रहा है और न ही आसनसोल नगर निगम को बदलने के लिए एनओसी दिया जा रहा है। जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है इसके साथ ही उन्होंने अपने वार्ड के लोगों से अपील की कि पिछले 10 वर्षों के ममता बनर्जी के जन कल्याणकारी कार्यों को देखते हुए और आसनसोल नगर निगम में तृणमूल के बोर्ड के कार्यों के मद्देनजर आने वाली 12 तारीख को 50 नंबर वार्ड में उनकी जीत सुनिश्चित करें ताकि वह आने वाले समय में इस वार्ड के लोगों की और भी सेवा कर सके।
.