15 नंबर वार्ड के भाजपा प्रत्याशी आदर्श शर्मा ने लगाया टीएमसी पर उनके बैनर पोस्टर फाड़ने का आरोप
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 15 नंबर वार्ड के भाजपा प्रत्याशी आदर्श शर्मा ने आरोप लगाया कि जब उनके समर्थक 15 नंबर वार्ड के सेन रैले, नौडीहा, सी ब्लॉक, ई ब्लॉक, डी ब्लॉक आदि क्षेत्रों में पार्टी का झंडा बैनर लगा रहे थे तब टीएमसी की तरफ से उनको रोका गया इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी समर्थकों ने उन्हें एवं उनके समर्थकों को बंधक बना लिया। उन्होंने कहा कि अब चुंकि प्रचार खत्म होने जा रहा है। इसलिए आज वह खुद अपने समर्थकों के साथ बैनर पोस्टर लगाने इन इलाके में आए थे। उन्होंने आरोप लगाया टीएमसी के स्थानीय नेताओं ने उनका घेराव किया और उनके इलेक्शन एजेंट पर हमला कर दिया। इलेक्शन एजेंट किसी
तरह जान बचाकर भाग निकलने में सफल हुए। जब उनसे यह पूछा गया कि टीएमसी का कहना है कि भाजपा घर के मालिक के अनुमति नहीं लेकर उनके घरों में बैनर पोस्टर लगाने जा रहे थे और तब घर के मालिक ने इसका विरोध किया। इस पर आदर्श शर्मा ने कहा कि इस पूरे इलाके में टीएमसी की तरफ से विभिन्न घरों में बैनर पोस्टर और फ्लैग लगाए गए है। क्या कानून टीएमसी के लिए अलग और भाजपा के लिए अलग है। आदर्श शर्मा ने कहा कि इस मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर, चुनाव आयोग सहित सभी विभागों में की जाएगी। वही 15 नंबर वार्ड से भाजपा प्रत्याशी आदर्श शर्मा के इलेक्शन एजेंट पवन कुमार साव ने कहा कि अब चुनाव में ज्यादा
दिन बाकी नहीं है। इस वजह से 15 नंबर वार्ड के सेनरैले, नडिहा आदि इलाकों में भाजपा की तरफ से बैनर पोस्टर फ्लैग आदि लगाए जा रहे थे। उस वक्त यहां से भाजपा प्रत्याशी आदर्श शर्मा भी कार्यकर्ताओं के साथ बैनर पोस्टर आदि लगा रहे थे। तब टीएमसी के कुछ स्थानीय नेताओं ने उनके काम में बाधा उत्पन्न की और उन पर हमला किया। उस वक्त वह मौके पर नहीं थे घटना की जानकारी पाकर जब वह मौके पर आए तो स्थानीय नेताओं ने उन पर भी हमला किया और उनका पीछा करने लगे। वह किसी तरह अपनी जान बचाकर कन्यापुर फांड़ी तक पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। आखिरकार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आदर्श शर्मा को टीएमसी नेताओं के हाथों से छुड़ाया। उन्होंने कहा कि यह बड़ी अजीब बात है कि एक लोकतांत्रिक माहौल में विपक्षी दलों को इस तरह से अपने लोकतांत्रिक क्रियाकलापों को करने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस में इसकी शिकायत की जाएगी। वही टीएमसी के 15 नंबर वार्ड के एक कार्यकर्ता उत्तम माजी ने कहा कि भाजपा की तरफ से लगाए जाने वाले सभी आरोप निराधार है। भाजपा के पास
आज कोई मुद्दा नहीं है। इसी वजह से वह बैनर पोस्टर फाड़े जाने और प्रचार में बाधा देने जैसी बातें कर रहे है। उन्होंने कहा कि वह बिना घर के मालिकों से अनुमति लिए लोगों के घरों में फ्लैग बैनर पोस्टर लगा रहे थे। तब घर के मालिकों ने ही इस पर आपत्ति जताई। इससे टीएमसी के किसी भी कार्यकर्ता का कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने उल्टा भाजपा पर आरोप लगाया कि टीएमसी ने जिस दीवार पर दीवार लेखन करने के लिए वाइटवॉश करवाया था। उस दीवार पर भाजपा ने अपने पार्टी के समर्थन में दीवार लेखन कर दिया। लेकिन उल्टा टीएमसी पर वह इस तरह के आरोप लगा रहे है। उन्होंने भाजपा पर 15 नंबर वार्ड के माहौल को अशांत करने का आरोप लगाया। लेकिन उन्होंने दावा किया कि 15 नंबर वार्ड के वार्ड को इतनी आसानी से अशांत नहीं किया जा सकता।
.