जामुड़िया के सभी वार्डो में जीत तृणमूल कांग्रेस की होंगी – हरेराम सिंह
जामुड़िया । आसनसोल नगर निगम के लिए 12 फरवरी को मतदान होगा। मतदान में महज दो दिन शेष रह गये है। इसको देखते हुए चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष का प्रचार अभियान जारी है। वहीं पिछले विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर रहने वाली माकपा भी चुनाव प्रचार कर रही है। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस बार जमुड़िया में नगर निगम चुनाव में तृणमूल और माकपा के बीच मुकाबला होगा। इसके मद्देनज़र जमुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने बुधवार को 13 वार्डो के प्रत्याशियों के समर्थन में चार नंबर वार्ड में एक जुलूस निकाला। विधायक हरेराम सिंह ने दावा किया कि तृणमूल इन चुनावों में जामुड़िया की 13 में से 13 सीटों पर जीत हासिल करेगी। हरेराम सिंह ने कहा कि जामुड़िया के लोगों ने 34 साल तक सीपीएम का शासन देखा था और बीते चुनावों में जनता उनसे दूर हो गई थी। उनका मानना है कि जामुड़िया में नगर निगम का चुनाव सुचारू रूप से होगा और लोग बिना किसी रुकावट के अपना वोट डालेंगे। रैली के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि जैसे बीते विधानसभा चुनाव
में उन्होंने यहां से जीत हासिल कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था। ठीक उसी तरह इस बार के नगर निगम चुनाव में भी जामुड़िया के 13 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस जीतेगी और विरोधियों को यहां एक भी सीट नहीं मिलेगी। वहीं माकपा द्वारा टीएमसी पर चुनाव के दौरान हिंसा का सहारा लेने के आरोपों का जवाब देते हुए विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि जो कि माकपा के पास कहने को कुछ नहीं है और वह जनता से कट चुकी है इसलिए इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगा रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि यहां शांतिपूर्ण चुनाव होगा और लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए टीएमसी को सभी 13 सीटों पर जीत दिलाएंगे। सभा को संबोधित करते हुए भी हरेराम सिंह ने सभी 13 सीटों पर जीत हासिल करने का दावा किया और कहा कि जामुड़िया की जनता समझ चुकी है कि अगर यहां विकास चाहिए तो ममता बनर्जी के हाथों को मजबूत करना होगा। क्योंकि एकमात्र ममता बनर्जी ही इस क्षेत्र का विकास कर सकती है। इस मौके पर शेख शानदार, शेख दिलदार, प्रेमपाल सिंह, मृदुल चक्रवर्ती, बंदना रुईदास, अब्दुल हाउस के अलावा पार्षद उम्मीदवार एवं तृणमूल कर्मी मौजूद थे।